। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन घर-घर में भक्तों ने कलश स्थापित कर मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चन की है नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस दिन घर-घर में माता नव दुर्गा की पूजा होती है भक्त मां दुर्गा के पूजन के बाद पूरे दिन उपवास कर विश्व और मानव कल्याण की कामना के लिए मां की पूजा अर्चन करते हैं कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप के चलते प्रशासन ने मंदिरों में भीड़ लगाने से भक्तों को रोक दिया है जिससे इस वर्ष की चैत्र नवरात्रि में भक्तों ने घर पर ही मां की पूजा अर्चना करने की ठान ली है यज्ञ अनुष्ठान जप प्रवचन आदि के कार्यक्रमों में मां की भक्ति में भक्त लीन देखे गए हैं नवरात्रि के प्रथम दिन से मां दुर्गा की पूजा शुरू होती है जो चैत्र रामनवमी तक प्रतिदिन बराबर पूजा अर्चना प्रवचन जप यज्ञ अनुष्ठान चलती रहती है कुछ भक्त तो 9 दिन लगातार उपवास रखकर मां की पूजा अर्चन और सेवा करते हैं और कुछ भक्त विश्व के कल्याण के लिए स्थापना के दिन और नवमी के दिन उपवास रखते हैं
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।