भोपाल, 18 मार्च। मध्यप्रदेश में सियासी पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बीते 9 दिनों से मध्यप्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बार-बार लगातार यही प्रयास करने में लगे हुए हैं कि किसी तरह बागी विधायकों से मुलाकात हो। ज्ञात हो कि बागी विधायकों से मिलने के प्रयास में हाल ही मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी विधायक मनोज चौधरी के पिता के साथ बैंगलोर पहुंचे थे। जहां वे होटल में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए और उन्हें हिरासत में लिया गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।