भोपाल । कमलनाथ सरकार ने विधायकों को मनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। विधायकों की मांग को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने तीन नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने चाचौड़ा, नागदा और मैहर को नए जिले बनाने पर मुहर लगा दी। इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में अब 55 जिले हो जाएंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।