भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 562 हो चुकी है जबकि अब तक ग्यारह लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं गुजरात में भी अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इस घातक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए देश में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने भी गुजरात के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर अमल करने का निवेदन किया है। पीएम मोदी द्वारा 21 दिन की तालाबंदी की घोषणा के बाद लोगों को उनकी ज़रूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है। इससे राज्य के विभिन्न शहरों में लोगों की भीड़ जुट गई है। इसको ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के लोगों को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार के पास सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। दूध, सब्जियां, दवाएं, अनाज, किराने का सामान उपलब्ध होगा। इसके अलावा अस्पताल, प्रयोगशाला और चिकित्सा सेवाएं जारी रहेंगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।