सुल्तानपुर। छः माह पूर्व इकलौते पुत्र की हत्या का खुलासा नहीं होने पर विधवा महिला डीएम-सी .इंदुमती से मिलकर फफक कर रोने लगी ।डीएम ने बगल बैठे एसपी शिव हरी मीणा को मामला देखने के लिए कहा ।सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधन दिवस में सुनवाई के दौरान मौजूद नगर कोतवाल बुलाए गए। जिस पर एसपी ने नगर कोतवाल ओमवीर सिंह चैहान के सामने महिला से पूछा कि आपने क्या कोतवाल से मुलाकात नहीं की? तो पीड़िता बुजुर्ग सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि हम कई बार कोतवाल से मिल चुके हैं ।उन्होंने कहा- ओमवीर सिंह चैहान नगर कोतवाल ने होली बाद मिलने को कहा था ।एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाल ने पूरे प्रकरण को अपनी डायरी में नोट किया और शीघ्र ही हत्या का खुलासा करने के लिए आश्वासन दिया।बताते चलें कि पिछले वर्ष 24 सितंबर को सुमन श्रीवास्तव के इकलौते पुत्र सुदीप श्रीवास्तव (40)की गोमती नदी में लाश मिली थी ।एक फोन आने पर घर से मिलने के लियर निकले थे और दोपहर होते-होते उनकी लाश गोमती नदी के किनारे पानी में भीगी हुई पाई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है । फिलहाल मामला अभी तक ठंडा पड़ा हुआ है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।