सुलतानपुर। सुन्नी जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष कारी अब्दुल हलीम ने भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के फैसले की सराहना की है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने विश्व कल्याण के लिए अनोखी पहल करके पूरी दुनिया को नई राह दिखाने का काम किया हैं। श्री हलीम ने प्रधानमंत्री जी की अपील को देश वासियों की बेहतरी का मकसद बताते हुए कहाकि रविवार को सुबह से रात तक सभी अपने,अपने घरो में रहें। जिससे कोरोना वायरस से जंग जीती जा सके ।कारी साहब ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहाकि हमसब को प्रधानमंत्री जी की अपील का पालन करते हुए जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाना हैं।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।