दुनियाभर में कोरोना वायरस अपना कहर बहरपा रहा है। कोरोना वायरस के कारण दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं स्पेन में अब कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 के पार पहुंच गया है। स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के दौरान 655 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,089 हो गई है। वहीं स्पेन में अब तक 56,188 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। स्पेन में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। 14 मार्च को स्पेन में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। जिसे गुरुवार को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।