अनपरा (सोनभद्र) : महावीरी झंडा समिति अनपरा द्वारा 17 मार्च को आयोजित शोभायात्रा की अंतिम रूपरेखा दी गई। महावीरी झंडा, हनुमान की प्रतिमा, शिवलिग के साथ अन्य झांकियां निकाली जाएंगी। कलाकार शौर्य प्रदर्शन करेंगे। राम, लक्ष्मण, सीता, शिव, पार्वती एवं हनुमान का रूप धरे कलाकार पैदल चलेंगे। कमेटी ने कोरोना वायरस की महामारी को लेकर 10 से 15 हजार के बीच भीड़ जुटने की संभावन जतायी है। झंडा जुलूस दुर्गामंदिर सोनारी गली से सिनेमा रोड, डीह बाबा, बीके सिंह गली, तिरंगा चौक, महावीरी चौक, अनपरा कालोनी, काशीमोड़, नेहरु चौक, बीना रोड, ककरी कालोनी, कोलगेट, रेणुसागर रोड, व्यंकट मोड़ होते हुए राममंदिर अनपरा में महावीरी झंडा की स्थापना के पश्चात दुर्गामंदिर पर रंगभरी एकादशी का आयोजन किया जाएगा। यह मंगलवार सुबह 11 बजे से किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में रमेश अग्रवाल, राजेश गोयल, प्रबुद्ध चौबे, ओमशंकर दुबे, पिन्टू वर्मा, गोपाल चौरसिया, मंतोष तिवारी, नवीन कुमार पांडेय, दीपक सिंह, संजय जैन, जितेंद्र सोनी, सुनील पटवा आदि लोग लगे हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।