शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनसीएल खड़िया परियोजना के सीएचपी क्षेत्र से मंगलवार की दोपहर दर्जनों कबाड़ चोरों ने आधे दर्जन से अधिक कीमती रोलर चुराकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। सीआरपीएफ की नजर पड़ने पर कबाड़ चोर पत्थर मारते हुए रोलर फेंक कर भाग गए। सीआरपीएफ की सूचना पर परियोजना के सुरक्षाधिकारी रोलर लेकर स्थानीय थाने गए।</p>
<p>एनसीएल खड़िया परियोजना में डीजल, कबाड़ तथा कोयला चोरों का आतंक चरम पर है। इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस का कोई भय नहीं है। दोपहर, रात या लंच के समय कबाड़ व डीजल चोर धड़ल्ले से खदान क्षेत्र में प्रवेश कर आए दिन चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं। सुरक्षा के लिए तैनात प्राइवेट सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहते हैं। मंगलवार की दोपहर एक दर्जन से अधिक कबाड़ चोर परियोजना के सीएचपी क्षेत्र से नौ कीमती रोलर चोरी कर चिल्काडांड़ बाजार के समीप कब्रिस्तान के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। रेलवे सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों की नजर इन पर पड़ी तो वे पीछा किए। अपने को घिरते देख कबाड़ चोर रोलर फेंक कर सुरक्षा कर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी की। सूचना पर परियोजना के सुरक्षाधिकारी सुभाष नागरकर मौके पर पहुंच कर परियोजना के रोलर को कब्जे में लेकर थाने जाकर घटना की सूचना शक्तिनगर पुलिस को दी
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।