चोपन (सोनभद्र) : कोराना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में 21 दिनो के लिए लाकडाऊन की घोषणा कर दी गई है जिसे शत प्रतिशत लागू कराने को लेकर चोपन थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चक्रमण करते रहे इस दौरान उन्होंने बेवजह मोटर साइकिल एवं चार पहिया वाहनों मे दो मोटर साईकिलो को सीज किया गया व चार मोटर साईकिलो का चालान काटा गया वही वाहनो को लेकर निकले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लाकडाऊन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोग अपने घरों में ही रहे। गौरतलब है कि आज वुधवार से नवरात्रि का पावन महिना शुरू हो गया है परंतु कोरोना वायरस के चलते नगर के सभी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद हैं ऐसे में लोग बाग अपने अपने घरों में ही कलश स्थापना कर मा दुर्गा का पूजन अर्चन किये नगर के मंदिरों मे मात्र पूजारी द्वारा ही मा का पूजन अर्चन किया गया। वहीं नगर क्षेत्र में प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है जिससे कि बड़े वाहनों को पटवध व प्रितनगर में ही खड़ा करा दिया गया है, जिससे की वाहन की लंबी कतार देखने को मिल रही है चोपन पुलिस ने बताया की टेंपो चालकों व मोटरसाइकिल वालो को सख्त हिदायत दी गई है सड़कों पर ना दिखे, चोपन में प्रशासन का खौफ इतना नजर आया कि लोग बाजार में जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी करने भी नही जा रहे हैं। जरूरत की समान वाले दुकानदार भी अपनी दुकान खोलने में कतरा रहे हैं। थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर आस पास के जनपदों में लाकडाउन होने के चलते सोनभद्र समेत सभी जनपदों के वाहनों को रोका गया है जब तक अागे कोई आदेश नही मिलेगा तब तक वाहन रुके रहेगें।वही नगर पंचायत के कर्मी भी नगर को पूरी तरह से सेनेटराइज की मुहिम चला दिया है जिससे कि कोरोना वायरस से बचा जा सके।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।