दुद्धी (सोनभद्र) : स्थानीय दुद्धी व्लाक क्षेत्र में दो टीमें गठित किया गया है। जो कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए हर रोज़ डॉक्टर, नर्सें और स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात एक कर उपचार में लगे हुए हैं। जब हम वायरस से छिप रहे हैं तो वो बहादुरी से सीना ताने उसका सामना कर रहे हैं। गांव में लगातार हजारों श्रमिक महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली, लखनऊ, एम0पी0, छ0ग0 से लौटकर आये हुए स्थानीय गांव महुअरिया, धनौरा, जाबर, मलदेवा, खजूरी, झारोकला, झारोखुर्द, पुनर्वास, गुलालझारिया, डुमरडीहा, बिडर, रजखड़, कटौली, मझौली, कादल, दुमहान, सहित विंढमगंज, महुली, फुलवार, हरनाकछार, बोम सहित समस्त ब्लाक क्षेत्र में बाहर से काम कर लौट हुए संदिग्ध लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी और सलाह एवं 14 दिनों तक कम से कम आइसोलेशन में रहने का अपील कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों को रिस्पांस टीम के पास रेफर कर रहे है ये डॉक्टर और नर्सें बिना डरे, बिना सुरक्षा किट रहते हुए अपनी जान की परवाह नही करते हुए सेवा दे रहे हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।