दुद्धी (सोनभद्र) : अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी के सदर मोहम्मद शमीम अंसारी ने नगर व क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के मुस्लिम बंधुओं से अपील किया है कि वे 27 मार्च को जुमे की नमाज अपने अपने घरों में ही अदा करें। स्थानीय जामा मस्जिद में नियुक्त सदर, पेशिमाम, मोअज्जिम, नायाब मोअज्जिम जैसे मस्जिद कर्मी प्रशासन का सहयोग करते हुए अगर भूले से कोई नमाज पढ़ने आ जाता है तो ऐसे लोगों को वापस भेजने का कार्य करेंगे। सदर मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि करोना वायरस के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय जनता कर्फ्यू को लेकर देश के वजीरे आला (प्रधानमंत्री) द्वारा "भारत लॉक डाउन" के आह्वान पर यह निर्णय अंजुमन कमेटी ने लिया है। दुद्धी जामा मस्जिद के अलावा खजूरी, निमियाडीह, टेढ़ा, दीघुल, बघाडु, सुंदरी, कोन, विंढमगंज, देवाटन,बभनी म्योरपुर सहित दुद्धी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मस्जिद के कमेटियों से आम नमाजियों को इसका अनुपालन कराने की अपील किया है। केंद्र व प्रदेश सरकारों के निर्देश के क्रम में किसी भी कीमत पर जिला प्रशासन द्वारा कहीं भी सामूहिक रूप से किसी कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, चाहे वो धार्मिक कार्यक्रम ही क्यूँ न हो। इसके बावजूद हठधर्मिता के आधार पर अगर कोई मस्जिद आता है प्रशासनिक करवाई संबंधित के खिलाफ होना तय माना जा रहा है। इसमें मस्जिद की कमेटियों की कोई जिम्मेदारी नही होगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।