सोनभद्र : रविवार का दिन, सरकारी दफ्तर बंद थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू में सहयोग का आह्वान किया तो जन-जन ने उनकी इस अपील का अमल में लाया। केयर फॉर यू कहते हुए जब जन-जन का सहयोग मिला तो जनता कर्फ्यू सोनांचल में टॉप हो गया। अपने घरों के अंदर से, दरवाजे से, बालकनी से लोगों ने बाहर का नजारा देखा और प्रधानमंत्री को इस तरह की अपील करने और जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा। ग्रामीण-शहरी दोनों इलाकों में व्यापक जनभागीदारी दिखी। निजी अस्पताल के संचालकों ने भी सतर्कता बरती और महज इमरजेंसी केस ही देखे। जिले के विभिन्न इलाकों में सुबह सात बजे तक लोगों ने अपने जरूरी काम निपटा लिए थे। जैसे ही घड़ी की सुई सात पर पहुंची लोग अपने-अपने घरों में पहुंच गए। परिवार के लोगों के साथ खूब बात की और पूरा दिन बिताया। कुछ लोगों ने अपने सगे-संबंधियों से फोन पर बात की। राबर्ट्सगंज शहर में पूरी तरह से सन्नाटा रहा। कचहरी रोड हो या फिर मेन चौक, बढ़ौली चौक, धर्मशाला चौक, चंडी तिराहा हर जगह पुलिस के जवान मास्क लगाकर खड़े रहे। रास्ते से गुजरने वालों को जाने का कारण पूछते और उन्हें जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील करके वापस घर भेज दिया। इलाज के लिए जाने वालों को छूट रही। शाम के पांच बजते ही लोगों ने अपने घरों की बालकनी से पुलिस कर्मियों, चिकित्सिकों, मीडिया कर्मियों के लिए ताली, थाली व घंटी बजाया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।