चोपन /सोनभद्र - कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर सहीत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आवाह्न का व्यापक असर रहा सुबह से ही नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैंपो स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा हर छोटे बड़े दुकान पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए स्टेशन पर भी कोई यात्री नजर नहीं आये बुकिंग घर, कैंटीनो पर भी सन्नाटा पसरा रहा। चोपन वैरियर से लेकर प्रीतनगर तक पूरी तरह से लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। चाय-पान तक की दुकानें पूरी तरह से बंद रही । पूर्व घोषित इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों ने अपना भरपूर समर्थन दिया है ।लोग प्रधानमंत्री के इस अभियान की सराहना करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले । नगर का सबसे ज्यादा व्यस्तम नजर आने वाला बस स्टैंड आज खाली-खाली दिखा इक्का दुक्का रोडवेज़ बसे नजर आयी लेकिन वो भी पूरी तरीके से खाली नजर आयी । इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में जुगैल, नेवारी, भरहरी, कुड़ारी, बरगांवा, चौरा विजौरा, सिंदुरिया, बर्दिया, चोपन गांव, गड़ईडिह मे भी लोगों ने सुबह सवेरे ही अपने अपने जरूरी काम करने के बाद घरों के अंदर हो गये। वही थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी मय फोर्स नगर वासियों को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर जागरूक करते नजर आये ।बतादें कि स्कूल कालेज पहले से ही बन्द चल रहे हैं ।प्रधानमंत्री के इस अभियान से यह साफ हो गया कि लोकल मुद्दे पर भले ही देश में लोग एकमत न हो मगर राष्ट्रीय व देश हित के मुद्दे पर सोनभद्र ही नहीं पूरा भारत एकजुट है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।