ओबरा (सोनभद्र) : कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओबरा परियोजना प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। प्रशासन ने बिना हाथ धुले परियोजना के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके लिए अ और ब तापघर गेट पर हैंडवाश की व्यवस्था की गई है। कोई भी कर्मचारी बिना हाथ धोये अंदर प्रवेश ना करें इसके लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा निगरानी की जा रही है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।