दुद्धी (सोनभद्र) : यूपी झारखंड के बार्डर पर बैल बाजार विलासपुर में बुधवार की सुबह करीब 5 बजे एक बोलेरो झारखंड से यूपी के दुद्धी की ओर आ रही थी कि अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया जिसको बचाने में बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खड़े हुए ट्रक में जा टकराई। जिससे बोलेरो के परख्च्चे उड़ गए जिसमे चालक मनोज यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी गुलालझारिया दुद्धी सोनभद्र यूपी को गंभीर चोट आई है। मौके पर झारखंड पुलिस पहुँचकर सीएचसी नगर उंटारी झारखंड में घायल युवक को ले जाया गया है जिसका इलाज अभी चल रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।