देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 147 होने और 5700 से अधिक लोगों की निगरानी की खबर के बाद बाजार एक बार फिर लाल निशान पर आ गया है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 522.68 अंकों के उछाल के साथ 31,101.77 पर खुला, निफ्टी 150.45 अंक बढ़कर 9,117.50 पर पहुंचा, जबकि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत हुआ। सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ 29,415.12 के स्तर पर हैं वहीं निफ्टी में भी 333.90 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। अब यह 8,633.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी है। सेंसेक्स 1389 अंक टूटकर 9,189.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 4.54% टूट चुका है। यह 407.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,559.65 के स्तर पर है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।