मुबारक अली जी एन एसशाहजहांपुर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी के चलते हुए पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए
निगोही थानाध्यक्ष इंद्रजीत भदौरिया ने जनता को तमाम परेशानियों से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है अभी 5 गाड़ियों के साथ निगोही कस्बे में गली-गली जाएंगे साथ में एक गाड़ी गैस सिलेंडर की दूसरी गाड़ी सब्जी की तीसरी गाड़ी मेडिकल की डॉक्टरों के साथ चौथी गाड़ी में किराने का सामान और पांचवी गाड़ी में फल फ्रूट जिन लोगों को इनमें से किसी भी सामान की जरूरत है गाड़ियां दरवाजे पर पहुंचने के बाद आप एक एक लोग आकर सामान को उचित रेट में खरीद सकते हैं
या किसी की तबीयत खराब है दवाई की जरूरत है तो वह दवाई भी फ्री ले सकता है निगोही थानाध्यक्ष ने यह सराहनीय काम जो किया है वह लॉक डाउन को पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए सभी लोगों से यह अपील है कि वह लोग अपने घरों में रहे घर के बाहर बिल्कुल ना निकले प्रशासन पूरी तरीके से हर सुविधा को घर-घर पहुंचाने के लिए एक दम तैयार है
अगर हम लोग ऐसा करते हैं तो मुझे यकीन है कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से संक्रमित होने से बच सकते हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।