मुबारक अली जी एन एसशाहजहांपुर थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की बडी कार्यवाही, 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की गयी वैधानिक कार्यवाही।
वर्तमान में फैली माहमारी को दृष्टिगत रखते हुये समस्त भारत में 21 दिवस का जनता कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसके अनुपालन में डा0 एस चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के समस्त अधि0/कर्म0गण को उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस लाक डाउन से सम्बन्धित निर्देशो के अनुपालन में थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि जब पुत्तुलाल चौराहे पर पहुँचे कि समय 11.10 बजे कुछ व्यक्ति अनावश्यक रुप से घूमते हुये दिखाई दिये जिन्हे रोककर बेबजह घूमने का कारण पूँछा गया तो वो इधर उधर की बातें बनाने लगे । जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वरा तत्काल कार्यवाही करते हुये निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिशन पर मु0अ0सं0 90/2020 धारा 188 आईपीसी पंजीकृत किया गया व उनके वाहन संख्या यू0पी0 14 ई0टी0 7846 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों में.1रईस खान पुत्र रफीक खान निवासी T-HUTS NO-E-11-A/158,शास्त्री पार्क सीलमपुर दिल्ली, न्यू उष्मानपुर पूर्वोत्तर,दिल्ली,भारत (110053)
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।