बिसवांए सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर एलआर कुमार के आदेशानुसार आज शनिवार को समय करीब 12ः00 बजे दिन में चलाए जा रहे वांछित अपराधी अभियान के तहत थाना मानपुर पुलिस को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति गोवध मुकदमे से संबंधित बखरियां ईदगाह के पास कहीं जाने के लिए खड़े हैंए इस सूचना पर थानाध्यक्ष मानपुर पुष्पराज कुशवाहा ए उपनिरीक्षक नूर मोहम्मद खानए उपनिरीक्षक एजाज अहमद खानए उपनिरीक्षक जय कृष्ण तिवारीए हेड कांस्टेबल अरविंद कुमारए कांस्टेबल रविंद्र पालए कांस्टेबल प्रदीप कुमारए कांस्टेबल हरीश कुमारए कांस्टेबल राहुल कुमार की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया जिनकी पहचान सद्दाम पुत्र हयादखान उर्फ हितई निवासी ग्राम बखरिया थाना मानपुरए आसिफ पुत्र मंगू खान निवासी ग्राम क्योंटी बादुल्ला थाना बिसवां ए शफीक उर्फ भूरे पुत्र रफीक उर्फ ढोढे निवासी ग्राम क्योंटी बादुल्ला थाना बिसवां के रूप में हुई । उपरोक्त तीनों अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 89 2020 धारा 379 411 आईपीसी व गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत वाछिंत अभियुक्त थे जिन्हें थाने लाकर बिधि सम्मत कार्यवाही कर मानपुर पुलिस द्वारा संबंधित न्यायालय भिजवाया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मानपुर पुष्पराज कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया यह तीनों अभियुक्त 14 मार्च को ग्राम इटदहा नहर पुलिया के पास हुए गोवध से संबंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त थे जिन्हें मानपुर पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।