सर्राफा व्यवसाई से जेवरात व नगदी लूटने वाले सात आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार करने का क्षेत्राधिकारी ने खुलासा किया आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए के सोने.चांदी के जेवरात व ₹7000 नगदी तीन बाईके भी बरामद की गई है पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आपको बताते चलें कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी अश्वनी कुमार सोनी की अचलेश्वर रहवां बाजार में सर्राफा की दुकान करता था बीते 18 मार्च को वह दुकान बंद कर के जेवरात व नगदी लेकर बाइक से अपने घर पारा जाते समय गांव के समीप अज्ञात पल्सर सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पीड़ित अश्वनी कुमार सोनी ने देर रात लूट का मुकदमा दर्ज कराया था थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की टीम व अमरेश त्रिपाठी सर्विलांस प्रभारी के साथ एसओजी टीम की मदद से 8 दिन के अंदर ही लूट की घटना में सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिनमें रंजीत कुमार लोधी पुत्र राजाराम निवासी गढ़रहा मजरे मझिगवां हरदोई थाना हरचंदपुर शुभम सिंह उर्फ गोलू पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी चकनेमनाम पुर थाना सलोन अरविंद कुमार गौतम पुत्र मुन्नालाल गौतम निवासी भीम नगर मुंशीगंज थाना भदोखर मनोज कुमार यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी जहान पुर कोड़र थाना भदोखर अनुज मौर्य पुत्र तुलसीराम निवासी सूरज कंडा थाना भदोखर अजहरुद्दीन पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी बहराना थाना कोतवाली मोहम्मद सिराज पुत्र रईस अहमद निवासी छोटा बाजार थाना कोतवाली जिला रायबरेली को ढाई लाख रुपए कीमत के लूट के जेवरात व ₹7000हजार नकदी तथा तीन बाइको व तमंचे के साथ बरामद किया है लूट की घटना का खुलासा क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में थाने के आगंतुक कक्ष में पुलिस एसओजी टीम के पदाधिकारियों की मौजूदगी में की पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।