भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने एनआईसी में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता व जनता कफ्र्यू आदि के कारण जनपद रायबरेली में अभी तक कोई भी कोरोना पाजिटिव प्रकरण प्रकाश में नही आया है सम्भावित का परीक्षण कराया कर निगेटिव प्रकरण पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखने की सहमति के साथ अवमुक्त किया गया है। जिसकी टैªकिंग कर होम आइसोलेशन का अनुपालन कराया जाना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले ऐसे यात्री जो बिना बताए अपने घर पर चले जाते हैं उनकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और मजिस्टेªट के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर अवलिम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनसामान्य से सहयोगार्थ एवं आवश्यक सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसका दूरभाष नम्बर 0535-2203320 है। नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है। नियत्रंण कक्ष पर सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन व पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह से वार्जित कराये इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारी बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से भली-भांति अपनें हाथों को साफ रखे तथा एक दूसरे से कुछ दूरी बनाकर शासकीय कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिलें में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें। प्रशासन का साथ दे जारूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें किसी भी तरह से भीड़-भाड़ से बचें। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा स्टाफ व एम्बुलेंस को दुरूस्त रखकर सूचना मिलने पर तत्काल पहुचें।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।