जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्19) के सक्रमंण से आम जन-मानस को जागरूक करने, लोगों को बचाने तथा संक्रमित व्यक्तियों की पहचान एवं इलाज हेतु टीमें गठित की गई है, जिनके कार्यो के पर्यवेक्षण करने एवं सहयोग हेतु नगरीय क्षेत्र तथा समस्त तहसीलवार अधिकारियों की ड्यिुटी लगाई है। जो अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्तक दृष्टि रखते हुए दिये गये निर्देश के अनुसार कार्यवाही कर प्रतिदिन की स्थिति से अवगत करायेंगे।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।