भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की रोक थाम के लिए विशेष प्रयास किेय जा रहे है इस वायरस को लेकर जनपद व क्षेत्र में सम्भावित किसी असाधारण स्थिति पर नियंत्रण तथा जन सामान्य को सुविधा पहुचाये जााने के दृष्टिगत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) के कार्यालय में कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 0535-2203320 है। दूरभाष पर प्राप्त सूचना को सम्यक निस्तारण एवं सहयोगार्थ व कार्यालयीय व्यवस्था के लिए जनपद मुख्यालय स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में 23 मार्च से 10 अप्रैल 2020 तक के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिसमें 23 मार्च को अपरान्ह 03ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक व0सहा0लो0नि0वि0 खण्ड - 2 अदनान खां मो0नं0 8052596802 एवं चकबंदी लेखपाल उपेन्द्र सिंह तथा रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक वरि0सहा0लो0नि0वि0प्रा0ख0 शीकल अहमद मो0नं0 8687537021 एवं चकबंदी लेखपाल गीतेश सिंह मो0नं0 7905200789 इसके साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कन्ट्रोल रूम में कार्य कर रहे है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।