राज्यसभा चुनाव से पहले सोमवार को गुजरात में कांग्रेस के एक ओर विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही दो दिन में कांग्रेस के पांच विधायक विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि एक विधायक अभी भी लापता है। भाजपा का दावा है कि अभी और विधायक कांग्रेस से अलग होंगे। उधर कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा उसके हर विधायक से संपर्क कर रही है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे है। सभी तीनों सीटे जीतने के लिए भाजपा द्वारा एटीचोटी का जोर लगाया जा रहा है। उधर कांग्रेस ने अपने विधायकों को एक जुट रखने के लिए उन्हें जयपुर भेजने के निर्णय के बाद शनिवार को चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को भी डांग के कांग्रेस के विधायक मंगल गावित ने भी स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है तथा कपराड़ा के कांग्रेस के विधायक जीतू चौधरी के लापता होने की खबर है। इसके साथ कांग्रेस के अभी तक पांच विधायक इस्तीफा दे चुके है। जिसके कारण कांग्रेस विधानसभा में संख्याबल घटकर 68 पर पहुंच गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।