भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 400 को पार कर गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को हिदायत दी है कि वो लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाएं। साथ ही कहा है कि जो लोग इसे नहीं मान रहे हैं उनपर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 31 मार्च तक देश के 82 ज़िलों में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले किए थे। अगले 31 मार्च तक के लिए सारी पैसेंजर ट्रेन, मेट्रो और अंतरराज्यीय बसों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। ये सारे फैसले एक हाई लेवल मीटिंग में लिया गया था। जिन 82 जिलों में अब तक कोरोना वायरस के केस मिले हैं। वहां की राज्य सरकारों को कहा गया है कि वो जरूरी चीजों और सेवाओं को छोड़ कर बाकी चीजें बंद कर दें।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।