उदयपुर,(G.N.S)। कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर राजस्थान में कर्फ्यू लगा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जिलों की सीमाओं पर भी नाकाबंदी है और आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग हो रही है, लेकिन इस व्यवस्था की हकीकत अवैध शराब से भरी एक पिकअप ने जाहिर कर दी।हरियाणा निर्मित अवैध शराब केे कार्टन से भरी पिकअप हरियाणा से अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों की सीमाओं से होते हुए उदयपुर-गुजरात बॉर्डर तक पहुंच गयी, लेकिन पकड़ी नहीं गयी। हालां कि गाड़ी उदयपुर के खेरवाड़ा पुलिस की नाकाबंदी से नहीं बच पायी और बॉर्डर पर कोरोना को लेकर हो रही चेकिंग के दौरान नाके पर पकड़ी गयी। इसलिए सवाल है सभी जिलों के हाईवे पर यह कैसी नाकाबंदी है कि कहीं भी यह गाड़ी पकड़ में नहीं आयी।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।