भीलवाड़ा,(G.N.S)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरूवार सुबह 70 वर्षीय नारायण सिंह नाम के एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी। राजस्थान में कोरोना मरीज की यह पहली मौत है। हालां कि चिकित्सक किडनी खराब होने को मौत का कारण बता रहे हैं। भीलवाड़ा में गुरूवार को कोरोना पीड़ित एक और नया मरीज मिला है और इससे भीलवाड़ा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 18 और राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 39 हो गयी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।