नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन से प्रभावित हो रहे देशवासियों के लिए सरकार की ओर से 80 करोड़ गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन है और इस दौरान आम लोगों और खासकर गरीबों को परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।