फतेहपुर। जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों पर बने ट्यूबवेल सो रहे 27 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर देने क्षेत्र में फैली सनसनी घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी । मिली जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढी गांव निवासी रइस उम्र लगभग 27 वर्ष अपने टीम दोस्तों के साथ गांव के ही ट्यूबवेल में देर रात रुका हुआ था बताया जा रहा है कि चारों दोस्तों ने मिलकर पहले शराब पिया और फिर उसके बाद आपस में विवाद हो गया तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त रइस को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए । घटना की जानकारी सुबह उस समय लगी जब परिजन ट्यूबवेल पहुंचे तो देखा कि बेटे का शव खून से लतपत पड़ा हुआ है पास जाकर देखा तो रइस की मौत हो चुकी थी परिजनों की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही परिजनों के बताने पर बेटे के साथ तीनो दोस्तों एक साथ ट्यूबेल गए स्थानीय पुलिस ने तीनो दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया है ।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।