फर्रुखाबाद। बीती रात दम्पति व उसके पुत्र को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आयी थी। जिसके चलते थानाध्यक्ष सहित चार को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने ग्राम गदनपुर देवराजपुर तिहरे हत्या कांड में पुलिस की घोर लापरवाही पाते हुए थानाध्यक्ष अंगद सिंह के साथ ही दारोगा दरोगा सरताज, दरोगा मदनलाल और बीट सिपाही शिवशंकर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही नवाबगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह की कमालगंज थानाध्यक्ष का चार्ज मिला है। पांचाल घाट चैकी इंचार्ज राकेश शर्मा को नवाबगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस की अनदेखी बनी तिहरे हत्याकांड का कारण, पढ़े पूरी खबर दोपहर में ही प्रकाशित की थी। जिसके बाद रात होते होते एसपी नें कार्यवाही कर दी।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।