फर्रुखाबाद/ कायमगंज। बीते तीन दिन पूर्व छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना को अंजाम देनें वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 13 मार्च की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिरखापुर निवासी 20 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र राजेश्वर सिंह गाँव के निकट ही गोलीमारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद खुलासा किया। जिसमे पुलिस ने ग्राम जिरखापुर निवासी बब्लू यादव पुत्र जीवनलाल उर्फ मुन्ना, शिवा यादव पुत्र संतोष कुमार उर्फ दारासिंह, रामवरन यादव पुत्र डॉ० गजराज यादव को टेढ़ीकोन के पास बने छाया ग्रह के निकट से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका नेत्रपाल से विवाद दीपावली को हुआ था। जिसमे मृतक नें बब्लू को मारपीट कर गालीगलौज कर दिया था। जिसका बदला लेनें के लिए घटना को अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय नें बताया कि तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।