फर्रुखाबाद। बीते दिन लोहिया अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना संदिग्ध का सैम्पल लखनऊ के लिए एम्बुलेंस से रवाना हो गया। जंहा से दो से तीन दिन में उसकी जाँच की रिपोर्ट आयेगी। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के दुर्गा कालोनी निवासी 39 वर्षीय कौशलेन्द्र पुत्र दशरथ को बीते रविवार शाम को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसको कोरोना संदिग्ध बताया गया। कौशलेन्द्र ने बताया था की वह 26 दिन चीन में रहा उसके बाद वह भारत आ गया। वह लगभग 7 दिन से जिले में ही घूम रहा था। उसको लोहिया अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। सोमबार को सीएमएस डॉ० राजेश तिवारी, डॉ० शिखर सक्सेना, डॉ० प्रज्ञा मिश्रा, डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी व एलटी सागर की टीम ने दोपहर 11 बजे उसका सैम्पल लिया । जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से लखनऊ जाँच के लिए भेज दिया गया। डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि जाँच रिपोर्ट लगभग दो से तीन दिन में आ जायेगी। इसके बाद अगला चरण अमल में लाया जायेगा।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।