फर्रुखाबाद। कोरोना वायरस के लड़ने के लिए भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिले भर की जनता को एक करोड़ का वजट दिया है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेज दिया है। सांसद मुकेश राजपूत ने जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए थर्मामीटर, सेनेटाइजर, मास्क, प्रोटेक्टिव गियर किट आदि सामिग्री लेंने के लिए विधान सभा सदर, अमृतपुर, कायमगंज, मोहम्मदाबाद, भोजपुर विधान सभा को 20-20 लाख रूपये अपनी निधि से दिया है। कुल मिलाकर एक करोड़ रूपये की धनराशि पूरी लोकसभा के लिए जारी की है। सांसद नें बताया कि इस वजट से आम जनता को कोरोना से लड़ने के लिए सहायता मिलेगी। सांसद ने सभी से अपने हाथों को कई बार धोने और मास्क लगाने की सलाह दी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।