पीलीभीत। पीलीभीत. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां योगी सरकार ने 16 जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है, वहीं पीलीभीत जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिला है, जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की है. बता दें अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव महिला सऊदी अरब से उमरा कर लौटी थी. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में विभाग संक्रमित महिला के परिजनों और उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराने में जुट गया है। इससे पहले जनता कर्फ्यू को अपार समर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया था. इसके बाद इस लिस्ट में पीलीभीत जिले को भी शामिल किया गया था. अब कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने पर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और इलाके को सेनेटाइज करने में जुट गया है. इससे पहले लखीमपुर खीरी के एक शख्स में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है। पीलीभीत की एक महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद यूपी में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. इससे पहले रविवार को तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. हालांकि प्रदेश में अभी तक 11 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 8, लखनऊ में 8, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, मुरादाबाद और वाराणसी में एक-एक मरीजों में कोरोना को पुष्टि हुई है. अब तक कुल 1187 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं. 96 के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. अब तक एयरपोर्ट पर 26369 की थर्मल स्कैनिंग हुई. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की स्कैनिंग हुई. नेपाल भारत बॉर्डर पर 2167 गांव में सैनिटाइजेशन किया गया है.
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।