पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की पुष्टि हो गई। इसके साथ ही पीड़ितों की संख्या अब सात हो गई है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली निवासी पाठी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पाठी के परिवार वालों को गांव मोरांवाली में उनके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। फिलहाल उनमें किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं। पाठी जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव पठलावा के गुरुद्वारा साहिब में पाठी का काम करता है। वह वहां कोरोना के संदिग्ध मृतक, एक संत और गुरुद्वारा साहिब में रागी के संपर्क में आया था। ये तीनों ही इटली और जर्मनी से लौटे थे। वीआईपी शहर मोहाली में कोरोना के तीन नए केस मिले हैं। अकेले मोहाली में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है। जिला प्रशासन और सेहत महकमा हरकत में आ गया है। जिन इलाकों में कोरोना पीड़ित लोग रह रहे थे, उन्हें सील कर दिया गया है। साथ ही एरिया को सैनेटाइज करने के लिए प्रक्रिया भी चल रही है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।