ओडिशा में पहले कोरोना पाजिटिव मरीज की पहचान हुई है। भुवनेश्वर कैपिटल अस्पताल में दो दिन से भर्ती भुवनेश्वर शहर का एक 31 साल के युवक के शरीर में कोरोना वायरस पाया गया है। एमआरसी में परीक्षण के बाद संपृक्त युवक की रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने की सूचना भुवनेश्वर कैपिटल अस्पताल की तरफ से दी गई है। यह युवक पिछले 6 मार्च को इटली से आया था और दिल्ली में क्वारांटाइन में कुछ दिन तक रहने के बाद 12 मार्च को ट्रेन के जरिए वह भुवनेश्वर लौटा था। यहां आने के बाद उसे ठंड लगी और बुखार हुआ तो उसने डाक्टर से संपर्क किया। दवा खाने के बावजूद जब वह ठीक नहीं हुआ तो फिर शनिवार को कैपिटल अस्पताल पहुंचा। यहां पर डाक्टरों को उसके शरीर में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण मिलने के बाद, उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया गया। इसके बाद डाक्टरों ने उसके रक्त और स्वाब का नमूना जांच के लिए आरएमआरसी, भुवनेश्वर भेजा। शनिवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उक्त युवक कोविड 19 अर्थात कोरोना वायरस से संक्रमित है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।