कोरोना वायरस का खौफ बढ़ते ही बाजार में मास्क एवं हैंड सैनीटाइजर की मांग अचानक बढ़ जाने से कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। दवा दुकानदार मास्क एवं हैंड सैनीटाइजर की कमी दर्शाकर कालाबाजारी करनी शुरू कर दिए हैं। 50 रुपये के मास्क को 120 से 150 रुपये तक बेच रहे हैं। इस संदर्भ में आरोप आने के बाद पुलिस कमिश्नर सुधांशु षडंगी के निर्देश पर राजधानी में मौजूद विभिन्न दवा दुकानों में छापामारी शुरू कर दी गई है। पहले दिन 200 से अधिक दवा दुकानदारों पर छापामारी की गई और जांच कर दुकानदारों को कालाबाजारी न करने की चेतावनी भी दी गयी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।