केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मुंबई और नवी मुंबई में कोरोनोवायरस के परीक्षण के बाद चार और नये मामले सामने आये हैं। इस राज्य में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों में भय का माहौल है जिसकी वजह से नागपुर के रामदासपेठ क्षेत्र में पार्कों और उद्यानों में चहलकदमी करने वाले लोगों की आवाजाही कम हो गयी है। गौरतलब है कि विश्व के करीब 135 देश कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में लगभग 93 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र देश का एक अकेला ऐसा राज्य हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है। यहां अब तक 33 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीते शनिवार को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में पांच नये मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।