लखनऊ। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसको लेकर पुलिस की सख्ती का विरोध भी सामने आने लगा है। ऐसा ही मामला यूपी के लखनऊ की सबसे बड़ी दुबग्गा सब्जी मंडी से सामने आया है। जहां व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि दूसरे जनपद की पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। बता दें कि मंडी के अध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि मंगलवार रात को कानपुर, उन्नाव, बांदा, जालौन, हमीरपुर, कन्नौज पुलिस सब्जी वाले वाहनों को रोक रही थी। संकट के इस दौर में वो सरकार के साथ हैं लेकिन पुलिस परेशान करेगी तो हम सरकार का सहयोग कैसे करेंगे? उन्होंने बताया कि सब्जी वाले वाहनों के चालकों से कई जगह पुलिस ने मारपीट की और उनके वाहनों की चाबियों को निकाल लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये लेने के बाद उन वाहनों को छोड़ा गया, जिसके चलते बुधवार काफी देर से सब्जियां मंडी में पहुंची। इसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।