लखनऊ । कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के उद्देश्य से व प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता की स्वेच्छा से लगाया जनता कफ्र्यू पूरी तरह से सफल रहा। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जनता कफ्र्यू का खुद जनता ने पूरा पालन किया जिसके कारण पूरे राजाजीपुरम् क्षेत्र सन्नाटे की चादर ओढ़े था। कैम्पबेल रोड आजादनगर मोहान रोड आलमनगर आदि सभी स्थानों पर सन्नाटा फैला था। इक्का दुक्का लोगों ने जायजा लेने की कोशिश की तो उनकों पुलिस कर्मियों ने समझा कर वापस कर दिया। इसी तरह भीड़ भाड वाला इलाका एमआईएस चैराहे पर चैकी इंचार्ज विजय यादव ने लोगों जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की अपील की।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।