मोहनलालगंज। लखनऊ मोहनलालगंज शुक्रवार न्यू जेल रोड धर्मावत खेड़ा सरकारी तालाब के पास मिट्टी खुदाई के तहत बने 10 फुट तालाब नुमा गड्ढे में अज्ञात युवक की डूबने से मौत हो गई । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह की मिट्टी को जेसीबी से खुदाई कर खुजेहटा गांव में बन रहे पावर हाउस के लिए मिट्टी ले जाने का कार्य किया जा रहा था जिसके कारण लगभग 10 फुट गहरा तालाब नुमा गड्ढा हो गया है और बारिश के चलते पानी लबालब भरा हुआ था।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।