लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे यूपी में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार से ट्वीट कर मांग की है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार कोरोना की जांच, इलाज व देखरेख में लगे चिकित्सकों को ही नहीं बल्कि नर्स, वार्ड-स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, ऑपरेटरों, ऑफिस-एडमिन स्टाफ, स्वच्छता व सुरक्षाकर्मियों को भी तुरंत प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराए। जिससे कि वे शारीरिक व मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस करते हुए सेवाएं दे सकें। इससे अखिलेश ने ट्वीट किया कि कई मजदूरों के पास प्रीपेड मोबाइल फोन हैं और उन्हें चिंता है कि जब वे रीचार्ज नहीं कराएंगे तो क्या होगा? इस समय कम्युनिकेशन जरूरी है। उम्मीद है कि सरकार और फोन कंपनियां सब्सिडाइज्ड, मुफ्त सेवा गरीबों को मोहैया कराएंगी। एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि कोरोना के खतरे को भांपकर जिस प्रकार जनता घर से न निकल कर सहयोग कर रही है, वो सराहनीय है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वो आवश्यक वस्तुओं ‘दूध, अनाज, सब्जियों व मरीजों के लिए फल व दवा’ के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों पर लोहिया जी की ‘दाम बांधो’ नीति लागू करके अफरा तफरी मचने से रोके।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।