. अपर जिलाधिकारी ;प्रशासनद्ध श्री अमर पाल सिंह ने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों में होने वाले सम्पूर्ण समाधान हेतु रोस्टर जारी किया गया है सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन सम्बन्धी जारी निर्देशो के अनुसार यदि निर्धारित दिवस पर अवकाश हो तो यह आयोजन अगले कार्य दिवस में किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि 17 मार्च 2020 को शीतलाष्टमी का अवकाश होने के कारण 17 मार्च 2020 को आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस 18 मार्च 2020 को आयोजित किया जायेगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।