मलिहाबाद-लखनऊ। कोविड़-19 (कोरोना वायरस) के बचाव हेतु सामुदायिकस्वास्थ्य केन्द्र पर गठित रैपिड़ रिस्पांस टीम ने सूचना पर बाहर से आयेहुये व्यक्तियों के घरों मे पहुंचकर उनका तथा परिजनों से पड़ोसियों केस्वास्थ्य का परीक्षण किया। किसी को कोरोना वायरस के प्रभावी लक्षण नहींमिले। किन्तु टीम ने आये हुये व्यक्तियों को 14 दिनों के लिये अपने घरोंपर ही आइसोलेट कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह के आदेश पर अस्पताल के चिकित्साधिकारीराजेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे गठित स्वास्थ्य टीम ग्राम माधवपुर निवासीअमित कुमार (26) बुधवार को महाराष्ट्र से अपने घर आया था। जिसकाचिकित्सीय परीक्षण इसके घर पर ही कर इसे 14 दिन के लिये घर पर ही आइसोलेटकिया गया है। इसी प्रकार यहीं की निवासी श्यामलाल की पत्नी जमुना देवी(45), हीरालाल का पुत्र कुर्सीलाल (39) व हीरालाल का पुत्र राजाराम (37)यह भी विदेश से आये थे। इन्हें बीमारी का कोई लक्षण न मिलने पर 14 दिन केलिये आइसोलेट रहने को कहा गया है। ग्राम झाऊबरिया निवासी जगदीश (38) गत 9मार्च को दुबई से वापस आया था। इसे सर्दी जुकाम की शिकायत थी। इसकास्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ कोरोना वायरस रैपिड़ रिस्पांस टीम द्वाराउसके परिवार एवं आसपास के 10 घरों के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षणकिया गया। किन्तु टीम को कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले। टीम ने इसीगांव के फकीरे (48), लालताप्रसाद (38), मूलचन्द (41), रामसेवक (39),रामचन्द्र (50), महता (42), अजयपाल (28), अरविन्द (26), सुमित (28) वफूलचन्द (34) का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सीएचसी के अधीक्षक डा0 अवधेशकुमार के अनुसार क्षेत्र मे कहीं भी कोई संदिग्ध मरीज की सूचना प्राप्तहोती है तो रैपिड़ रिस्पांस टीम द्वारा उसके घर पर जाकर उसका स्वास्थ्यपरीक्षण किया जा रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।