विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो0 डी0 पी0 सिंह द्वारा देश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाने की अपील की गई और साथ घर के बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रखने की बात पर जोर दिया। उन्होंने खुद की सुरक्षा के साथ आस पास के लोगों को जागरूक करने और इस मुश्किल परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की अपील की। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रो0 सिंह की इस अपील का समर्थन करता है और विवि के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से देशहित में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध करता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।