लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। उसने कई इलाकों में लाॅक डाउन के आदेश जारी किए है। लखनऊ के जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि मोहल्ला खुर्रमनगर इलाके के महानगर चैराहे से कुकरैल वन्य क्षेत्र तक, कंचना बिहारी मार्ग, कल्याणपुर, शिवानी विहार, अबरार नगर, कमला नेहरूनगर, विकासनगर, गुलाचीन मंदिर से कपूरथला चैराहे तक, कपूरथला चैराहे से महानगर पीएसी गेट तक, महानगर महानगर पीएसी गेट से वायरलेस चैराहे से लेकर रहीम नगर चैराहा होते हुए खुर्रमनगर टेढ़ी पुलिया, कुर्सी रोड के बीच आने वाले समस्त क्षेत्र कार्यालय, प्रतिष्ठान और संस्था 23 मार्च तक बंद रहेगे। जिसमें हाॅस्पिटल, मेडिकल स्टोर, पैथोलाॅजी, रसोई गैस, दूध और राशन की दुकानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। कोरोना के चलते लॉक डाउन करने वाला लखनऊ यूपी का पहला शहर है। लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी बार, ब्यूटी पार्लर और हेयर सैलून 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए जिलधिकारी ने कहा, आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को आदेश दिया था कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, डिस्को क्लब, स्विमिंग पूल और जिमखाने आगामी 31 मार्च तक बंद किए जाएं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।