लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर निगम का प्रर्वतन दल भी जुटा है। वह सब्जी के दुकानों पर लागों व दुकानदारों से दूरी बनाकर खरीदारी करने के लिए जागरूक करने में जुटी रही।प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम साउथ सिटी में सब्जी के दुकानों पर पहुंचकर दूर-दूर दुकानें लगाने व ग्राहकों को बारी-बारी सामान खरीदने के लिए सलाह देती रही। प्रत्येक ग्राहक को एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील की।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।