मलिहाबाद लखनऊ-कोरोना वायरस की बढ़ती चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान मलिहाबाद की जनता ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर घरों में रहकर पूरी तरह से बंदी की। जिससे सड़कें वीरान पड़ी रही और मार्केट सूनी रही। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने रविवार की शाम पांच बजे अपने घरों में रहकर ताली, थाली और घंटियां बजाकर स्वास्थ्य,पुलिस,मीडिया,व जनता की सेवा में लगे लोगो का धन्यवाद किया। कोरोना के खिलाफ देश की एकजुटता दिखाते हुए रिहाइशी इलाकों से लेकर घरों और ऊंची इमारतों में लोग घर की बालकनी में आकर घंटी और तालियां बजा उन जवानों की हौसला अफजाई की, जो कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर लड़ रहे हैं व कोतवाली प्रभारी सियाराम वर्मा व अपराध निरिक्षक वहीद अहमद मय पुलिस फ़ोर्स के साथ छेत्र में घूम कर कोरोना के बारे लोगो को जागरूक कर घरो में रहने की अपील की। जनता कर्फ़्यू के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य लहंगे मलिहाबाद पहुचकर क्षेत्र का जायज़ा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।