लखनऊ। प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने देश में आई आपदा की इस घड़ी में अपना कुछ सहयोग देने की घोषण की है। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में लगभग 4000 जूनियर इंजीनियर्स डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्य है। जिनका औसतन वेतन एक दिन का लगभग 1000 से 2000 रूपये दिन तक है। ऐसे में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की ओर से लगभग 50 से 60 लाख रूपये की सहयोग राशि कोरोना राहत आपदा में पहुंचाई जाएगी। डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य कोरोना आपदा से निपटने के लिए एक दिन का बेतन स्वेच्छा से राहत कोष को देगें। यह निर्णय आज संघ के अध्यक्ष इं हरि किशोर तिवारी ,कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर राय,महामंत्री इं वी के कुशवाहा एवं कार्यकारी महामंत्री इं एनडीद्विवेदी द्वारा जनहित में लिया गया।इन पदाधिकारी गण द्वारा प्रदेश के सदस्यों से अपील भी की गई कि इस आपदा में जनता को जागरूक करने के अलावा अपने आसपास गरीब एवं असहाय लोगों को हर सम्भव मदद करने का भी प्रयास करे। इसके साथ ही संघ की तरफ से प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है कि क्योकि आपदा के चलते 21 दिनों लाॅकडाउन हो चुका है। ऐस में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष की समाप्ति 31 मार्च से बढ़ाकर कम से कम 15 मई तक घोषित करे। ताकि विभागीय प्रक्रियाओं में समस्याएं उत्पन्न न होने पाए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।